आमदी में 25 कुम्हार परिवारों को वितरित किया गया इलेक्ट्रिक चाक

WhatsApp Channel Join Now
आमदी में 25 कुम्हार परिवारों को वितरित किया गया इलेक्ट्रिक चाक


धमतरी, 12 अक्टूबर (हि.स.)। विधायक ओंकार साहू के अनुशंसा से माटी कला बोर्ड विद्युत चाक योजना के तहत धमतरी विधानसभा के 25 कुम्हार परिवारों को इलेक्ट्रिक चाक का निशुल्क वितरण किया गया।

कुम्हार अब इलेक्ट्रिक चाक की मदद से कम समय में अधिक उत्पादन करेंगे। मिट्टी के बर्तनों, दीयों और मटकों के साथ-साथ घरेलू साज-सज्जा, मूर्तियों को सुंदर आकृति और रंग देने वाले कुम्हारों के दिन अब बहुरने वाले है। विधायक ओंकार साहू के विशेष प्रयासों से धमतरी विधानसभा के माटी कला से जुड़े कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चाक वितरण किया गया। विधायक ओंकार साहू ने कहा कि कुम्हारों की मेहनत का फल उन्हें नहीं मिल पा रहा था। मिट्टी के चाक पर अधिक मेहनत करने पर भी दीपों की संख्या कम ही रह जाती थी। बार-बार चाक घुमाने से शाम तक कुम्हार को ज्यादा परिश्रम करना पड़ता था। इलेक्ट्रिक चाक कुम्हारों के लिए खुशखबरी लेकर आई है जिससे कम मेहनत में ज्यादा मिट्टी के बर्तन बनाए जा सकेंगे। इलेक्ट्रिक चाक से मिट्टी के बर्तन बनाने वाले परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कुम्हारों के लिए इलेक्ट्रिक चाक खास किस्म का बनाया गया है इसे बिजली से चलाया जाता है। स्टैंडनुमा बाडी पर बने चाक की रफ्तार को घटाने और बढ़ाने की भी सुविधा दी गई है। हाथ के चाक की अपेक्षा इस इलेक्ट्रिक चाक पर तेजी से दीया, मटकी, सुराही समेत विभिन्न सामान बनाया जा सकता है। माटी मानव जीवन का अभिन्न अंग रहा है। लेकिन वर्तमान दौर में हम प्रकृति से दूर होते चले गए जिसके शारीरिक दुष्परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। माटी से बने सामानों के दैनिक जीवन में उपयोग बहुत लाभकारी है।

नगर पंचायत आमदी के नेता प्रतिपक्ष गजेंद्र कुंभकार व सरपंच तोताराम कुंभकार ने हितग्राहियों को नए चाक के लिए बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि विधायक ओंकार साहू ने कुम्हार परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने का सराहनीय पहल किया है। इलेक्ट्रिक चाक प्राप्त करने वाले हितग्राहियों में आमदी से देवलाल, रामकुमार, जितेंद्र कुमार, प्रभुराम,ओमप्रकाश, भुनेश्वर,रेखराम, राकेश कुमार, पुरषोत्तम, भागचंद, बीरेंद्र कुमार, प्रेमा, तरुण, महेश, ललित कुमार, रामेश्वरी, भारती एवं ग्राम पंचायत बारना से सती बाई, महेश कुंभकार, डोमन, कमलेश, भैय्यालाल, शिव कुमार शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story