बिजली पोल लगा रहे दो मजदूरों को लगा करंट, मेकॉज में जारी है उपचार
जगदलपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिले के दरभा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम लेंड्रा में नए बिजली पोल लगाने का काम करवाया जा रहा है। इस दौरान दो मजदूरों को करंट लगने घायल हो गये। जिसके बाद काम कर रहे अन्य साथियों ने उन्हें उपचार के लिए मेकॉज में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार जारी है।
घायलों के साथ आये मजदूरों ने बताया कि सोमवार की सुबह 09 मजदूर बिजली पोल लगाने का काम ग्राम लेंड्रा में कर रहे थे। पुराने बिजली के तार को हटा कर नए तार बिछाने के साथ ही नए पोल लगाया जा रहा था। इसी दौरान सोनू राम पिता देऊ 45 वर्ष निवासी चिड़पाल, बामन पिता पांडु 39 वर्ष को करंट लगा। जिसके कारण दोनों गिर पड़े, मजदूरों को करंट लगने की बात का पता चलते ही अन्य मजदूरों ने घायलों को उपचार के लिए मेकॉज ले आये। जहां उनका उपचार जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।