नगरिय निकाय चुनाव हेतु निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर को
नारायणपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। नगरपालिका परिषद नारायणपुर में आम निर्वाचन 2024-25 की मतदाता सूची की तैयारी के लिए पुनरीक्षित कार्यक्रम जारी किया है। सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर को होगा। मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति करने 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होगा।
द्वितीय चरण में 16 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन व दावा तथा आपत्तियां प्राप्त करना तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराना, 23 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक दावा आपत्ति की अंतिम तारीख व समय, 29 अक्टूबर तक निपटारे की तिथि निर्धारित की है। 4 नवंबर तक प्रारूप क्र-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि, 8 नवंबर तक प्रारूप क्र-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि, निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिवस के भीतर दावा आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरुद्ध अपील करने की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। 13 नवंबर तक परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।