रायपुर : कम खर्च में जीत सकते हैं चुनाव : भूपेश
रायपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर शनिवार को राजीव भवन में युवक कांग्रेस की बैठक हुई। बैठक में युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि कम खर्च में भी चुनाव जीते जा सकते हैं, इसलिए बिना पैसे के काम करना होगा।
युवाओं को संबोधित करते हुए बघेल ने पूछा कि युवक कांग्रेस के नेताओं को टिकट मिल गई, तो खर्चे की व्यवस्था कैसे करोगे। इस पर युवक कांग्रेसियों की तरफ से आवाज आई कि कका जिंदा है। बघेल ने हास-परिहास के बीच कहा कि वो कहां से खर्च की व्यवस्था करेंगे? युवाओं को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि जिस किसी युवक कांग्रेस के नेता को उम्मीदवार बनाया जाता है तो बिना पैसे के काम करना होगा। तभी सफलता मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि कम खर्च में भी चुनाव जीते जा सकते हैं। बैठक में सहित अन्य नेता मौजूद थे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सहित अन्य नेता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।