निर्वाचन प्रेक्षकों ने लिया निर्वाचन अभ्यर्थियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
निर्वाचन प्रेक्षकों ने लिया निर्वाचन अभ्यर्थियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक


जगदलपुर, 24 अक्टूबर(हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आज मंगलवार को बस्तर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सुब्रत गुप्ता, आरएच ठाकरे, सुदेश कुमार मोखटा और व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन द्वारा निर्वाचन अभ्यर्थियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में बैठक लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए स्वतंत्र, निश्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की गई।

सुब्रत गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन प्रकिया में शामिल होने अभ्यर्थी और राजनीतिक दलों द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रेक्षक निर्वाचन से संबंधित किसी प्रकार की समस्या, शिकायत, सुझाव और सहयोग के लिए उपलब्ध है। बैठक में निर्वाचन प्रकिया में शामिल होने अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों को प्रचार के दौरान किये जा रहे रैली, आमसभा, जुलुस में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू किये गये आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कहा गया। साथ ही निर्वाचन व्यय से सम्बंधित जानकारी भी दी गई और किसी भी अभ्यर्थी को व्यय से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सहयोग की आवश्यकता हो तो जिला पंचायत भवन में संचालित व्यय अनुवीक्षण सेल से सहयोग लेने की अपील की गई।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचरण संहिता के पालन, कोलाहल अधिनियम के तहत प्रचार करना, विभिन्न आवश्यक अनुमति प्राप्त करने की जानकारी के साथ व शिकायत निवारण प्रणाली हेतु जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम 07782-222430 व 1905 नम्बर के अलावा सी विजिल एप्प में शिकायत के संबंध में भी जानकारी दी। इस अवसर पर तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र की तैयारियों की जानकारी देकर भी अवगत करवाया। इस अवसर पर सभी अभ्यर्थियों सहित राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story