चुनावी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को होगा 22 करोड़ 50 लाख का भुगतान

चुनावी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को होगा 22 करोड़ 50 लाख का भुगतान
WhatsApp Channel Join Now
चुनावी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को होगा 22 करोड़ 50 लाख का भुगतान


रायपुर, 23 नवंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ में चुनावी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को चुनाव आयोग के तरफ से 22 करोड़ 50 लाख रुपये का भुगतान किया जायेगा।

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कुल 33 जिला के एक लाख 15 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को चुनाव आयोग की तरफ से 22 करोड़ 50 लाख रुपये उनकी चुनावी ड्यूटी के लिए दिए जायेंगे ।आयोग ने उक्त राशि जारी कर दी है और जिलों के कलेक्टरों को वितरण का आदेश भी जारी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इन कर्मचारियों में सेक्टर और पीठासीन अधिकारी लेकर मतदान कर्मी, वाहन चालक के साथ तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के भी कर्मचारी शामिल हैं। राज्य में 90 सीटों के लिए दो चरणों में हुए चुनाव में पहले चरण में 21 हजार 216 कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी थी, जबकि 4202 रिजर्व में रखे गए थे।दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए हुए मतदान में 75 हजार 332 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं 14 हजार 940 कर्मचारी रिजर्व में रखे गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story