लोकसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात अजय वर्मा के निधन के बाद निर्वाचन आयोग ने दिया अनुग्रह प्रतिकर राशि
रायपुर, 10 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन की ड्यूटी में लगे अजय वर्मा का 06 मई को निधन होने के तुरंत बाद ही निर्वाचन के 48 घंटे के भीतर 15 लाख रुपये का अनुग्रह प्रतिकर राशि जारी किया। शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे स्वर्गीय अजय वर्मा के डगनिया स्थित निवास पहुंचे और उनकी पत्नी नीलू वर्मा को 15 लाख रुपये का चेक सौंपा। स्वर्गीय अजय वर्मा नगर निगम के जनसंपर्क शाखा में कार्यरत थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।