जांजगीर: बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से मारकर उतारा मौत के घाट, हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस

जांजगीर: बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से मारकर उतारा मौत के घाट, हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर: बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से मारकर उतारा मौत के घाट, हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस








कोरबा/जांजगीर, 11 नवम्बर (हि. स.)। जमीन विवाद को लेकर जांजगीर जिले के ग्राम नरियरा में आज शनिवार को एक बुजूर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

जांजगीर जिले में मुलमुला थानांतर्गत ग्राम नरियरा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति ले कुल्हाड़ी से एक बुजुर्ग व्यक्ति को मौत के घाट उतारा दिया। जमीन विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी ने बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे मौके पर ही वह ढेर हो गया। बुजुर्ग खून से लथपथ जमीन पर गिर गया। वहीं, आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने हत्या का प्रकरण कायम कर उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story