कोरबा: सांप के डसने से बुजुर्ग की मौत, नाती गंभीर
कोरबा, 18 सितम्बर (हि.स.)। कोरबा जिले के करतला थानांतर्गत ग्राम सलिहाभांठा डोंगदरहा में एक दिल दहला देने वाली घटना में सांप के डसने से 70 वर्षीय बुजुर्ग टिकैतराम यादव की मौत हो गई, जबकि उनके 16 वर्षीय नाती सतीश कुमार यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने पहले झाड़-फूंक और गांव के डॉक्टर से इलाज का प्रयास किया, जिससे कीमती समय बर्बाद हो गया।
कोरबा जिले के करतला थानांतर्गत ग्राम सलिहाभांठा डोंगदरहा में टिकैतराम यादव और उनके नाती सतीश कुमार यादव को मंगलवार शाम सांप ने डस लिया। परिजनों ने पहले झाड़-फूंक और गांव के डॉक्टर से इलाज का प्रयास किया, लेकिन बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां टिकैतराम यादव की मौत हो गई। सतीश कुमार यादव का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
परिजनों ने बताया कि उन्होंने 108 सेवा को फोन किया था, लेकिन उन्हें समय पर मदद नहीं मिली। 108 के जिला प्रभारी प्रिंस पांडेय ने बताया कि नेटवर्क की समस्या के कारण फोन कनेक्ट नहीं हो पाया होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।