वृद्धावस्था पेंशन के लिए भोपालपटनम पंहुचे बुजुर्ग दंपत्ति ने लगाई गुहार, मिला आश्वासन
बीजापुर, 12 जून (हि.स.)। जिले के ग्राम पंचायत एड़ापल्ली के ग्राम ईरपागुट्टा के बुजुर्ग वेलादी बीरा और वेलादी हड़मा हाथ में लकड़ी थामे बड़ी मुश्किल से 50 किलोमीटर पैदल और ट्रैक्टर से दो दिन का सफर तय कर आज बुधवार को वृद्धावस्था पेंशन हेतु गुहार लगाने के लिए ब्लाक मुख्यालय भोपालपटनम पंहुचे हैं। उन्हें तकरीबन पांच साल से पेंशन नहीं मिली है। सरकार की वृद्धावस्था पेंशन योजना से वंचित बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि पिछले पांच वर्ष से पेंशन के लिए सचिव से गुहार लगा रहा है, लेकिन उसके खाते में पेंशन जमा नहीं हो रही है। अपनी समस्या बताते उन्होंने इससे पहले भी भोपालपटनम आकर पंचायत सचिव से मुलाक़ात कर चले गए सचिव द्वारा जल्द ही खाते में पेंशन आने की बात कहकर भेज देते हैं।
बुजुर्ग हड़मा नें बताया कि उन्हें 5 साल से पेंशन नहीं मिल रहा है। पासबुक देखे तो 2017 के बाद खाते मे लेनदेन कि एंट्री नहीं हुई है। पीड़ित पासबुक आधार कार्ड वोटर आईडी ओरिजल और फोटो कॉपी लेकर घूम रहे है। बुजुर्ग ग्रामीणों ने बताया कि सचिव से मिलने गए थे, उसने कहा है कि अब अगले साल पेंशन मिलेगा।
ग्राम पंचायत एडापल्ली के सचिव गोटा समैया ने बताया कि उनके पंचायत में कुल 34 हितग्राही है। जिसमें समाजिक सुरक्षा पेंशन के 15, वृद्धावस्था के 01, विधवा पेंशन के 14 और सुखद सहारा पेंशन के 4 हितग्राही है। उन लोगो के खाते केवाईसी नही होने के वजह से दो सालों से पेंशन नहीं आ रहा है। वही डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी जनपद पंचायत भोपालपटनम के सीईओ दिलीप उइके ने कहा है कि नेशनल पार्क एरिया के बड़ेकाकलेड, सेंड्रा व एडापल्ली पंचायतों के कई ग्रामीणों के पास आधार कार्ड नहीं हैं। अभी हम भोपालपटनम में शिविर लगाकर आधारकार्ड बनवा रहे हैं। जिन पात्र लोगों को पेंशन नहीं मिल रहा है। उनकी जानकारी लेकर उन्हें तत्काल पेंशन दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।