जगदलपुर : दुष्कर्म-मारपीट व धमकी देने वाला आरोपित पीएचई दंतेवाड़ा ईई गिरफ्तार

जगदलपुर : दुष्कर्म-मारपीट व धमकी देने वाला आरोपित पीएचई दंतेवाड़ा ईई गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : दुष्कर्म-मारपीट व धमकी देने वाला आरोपित पीएचई दंतेवाड़ा ईई गिरफ्तार


जगदलपुर, 24 मार्च (हि.स.)। शारीरिक शोषण कर पीड़िता के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने व धमकी देने के आरोप में दंतेवाड़ा पीएचई के ईई हर्ष कुमार शेण्डे को थाना कोतवाली जगदलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता के रिपोर्ट पर थाना तुमला जिला जशपुर में आरोपित के खिलाफ पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। बाद घटनास्थल आकाश होटल थाना कोतवाली जगदलपुर जिला बस्तर का होने से कोतवाली जगदलपुर में अपराध क्र 150/2024 धारा 294, 323, 506, 376 भादवि होने से मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 07 फरवरी 2024 को पीड़िता अपने किसी काम से जगदलपुर आई थी। यहां पर एक होटल में पीड़िता के साथ आरोपित हर्ष कुमार शेण्डे निवासी न्यू गायत्री नगर रायपुर ने शारीरिक शोषण किया। इसके बाद 06 मार्च 2024 को हर्ष कुमार शेण्डे और सरोज शेण्डे दोनों ने इसी होटल के रूम नंबर 06 में पीड़िता से समझौता करने के नाम पर धमकी देते हुए मारपीट की। पीड़िता के मुताबिक आरोपित पूर्व में भी उनके साथ अनाचार कर डरा धमका कर चुप रहने का दबाव बनाया था। आरोपित द्वारा समझौता करने के नाम पर अलग-अलग मोबाइल से कॉल कर घर के अन्य व्यक्तियों के द्वारा फोन कर डराया जाता रहा है। पुलिस ने आरोपित हर्ष कुमार शेण्डे के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपित दंतेवाड़ा में पीएचई में ईई के पद पर कार्यरत है। पूछताछ के दौरान आरोपित द्वारा अपराध स्वीकार किये जाने के बाद आज रविवार को उसे न्यायिक रिमांड पर रवाना किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story