कोरबा : नगर निगम के ईई एम.एन.सरकार व अभियंता अरूण बघेल हुए सेवानिवृत्त
कोरबा 30 सितम्बर (हि.स.)। नगर पालिक निगम कोरबा के कार्यपालन अभियंता एम.एन.सरकार एवं अभियंता अरूण बघेल आज मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए।
नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभागार में आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई की विशेष उपस्थिति में निगम के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अपने उक्त दोनों साथी अधिकारियों का सम्मान करते हुए उन्हें विदाई दी गई तथा निगम की सेवा के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यो व उपलब्धियों को स्मरण किया गया। आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने उक्त दोनों अधिकारियों का सम्मान करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी तथा उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।