शिक्षा, महिला एवं ग्रामीण विकास भाजपा की प्राथमिकता : रंजना साहू
धमतरी, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले के ग्राम गुजरा में रविवार को जनहित से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के कर कमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर ग्राम गुजरा में आंगनबाड़ी केंद्र, बाजार शेड निर्माण, साहू समाज भवन में शेड निर्माण, प्राथमिक शाला भवन में प्रार्थना शेड निर्माण तथा हाई स्कूल भवन में आहता निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्यों का विधिवत लोकार्पण किया गया।
इन विकास कार्यों से ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा शिक्षा, सामाजिक और व्यावसायिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी। लोकार्पण कार्यक्रम उत्साह एवं हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रंजना साहू ने कहा कि ग्राम गुजरा में आज जिन विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ है, वे केवल भवन नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों एवं महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, विद्यालयों में प्रार्थना शेड और आहता निर्माण से विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं अनुकूल वातावरण प्राप्त होगा, वहीं बाजार शेड से ग्रामीणों के व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच गांव, गरीब, किसान, महिला और युवा के सर्वांगीण विकास की है। पार्टी का संकल्प है कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। ग्रामीण अंचलों के विकास के बिना प्रदेश और देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने ग्रामवासियों से विकास कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने तथा सामूहिक सहभागिता से गांव को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत सरपंच दुर्गेश्वरी खिलेश्वर साहू ने अतिथियों एवं ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य फागेश्वरी साहू, ग्राम पटेल नंदलाल पटेल, गौकरण साहू, रेखराम साहू, पूर्व जनपद सदस्य जानकी साहू, उपसरपंच सुनील कुमार साहू, कुंजी लाल साहू, द्विज राम साहू, मनहरण साहू, गोपेंद्र साहू, कोमल साहू, हेमंत कुमार विश्वकर्मा, नारायण साहू, दीपेश कुमार साहू, भागीरथी साहू, अंजनी साहू, अनीता साहू, चमेली साहू, मुक्ता साहू, तामेश्वरी साहू, गुलमत बाई साहू, ग्वालिन बाई साहू, लता साहू, गणेश्वरी निषाद, अगासा बाई ध्रुव, संयोगिता पटेल सहित ग्रामीण वरिष्ठजन, सामाजिक पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

