शराब घाेटाला मामला : आज ईडी की विशेष कोर्ट में पेश होंगे पूर्व मंत्री लखमा

WhatsApp Channel Join Now
शराब घाेटाला मामला : आज ईडी की विशेष कोर्ट में पेश होंगे पूर्व मंत्री लखमा


शराब घाेटाला मामला : आज ईडी की विशेष कोर्ट में पेश होंगे पूर्व मंत्री लखमा


रायपुर 4 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में जेल में बंद कांग्रेस के पूर्व मंत्री व काेंटा विधायक कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर आज मंगलवार काे उन्हें ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में ईडी न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है।

उल्लेखनीय हैं कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2,161 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में कवासी लखमा के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था। इस दौरान ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले थे। आरोप है कि कवासी को 72 करोड़ रुपये मिले हैं। हर महीने दो करोड़ कमीशन की राशि मिलती थी। इस मामले में ईडी ने लखमा को 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Share this story