जांजगीर-चांपा: सड़क सुरक्षा माह के तहत ई-रिक्शा चालकों को दिलाई गई यातायात नियमों के पालन की शपथ
जांजगीर-चांपा, 09 जनवरी (हि. स.)। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 37वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लगातार जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार 09 जनवरी 2026 को जांजगीर शहर में ई-रिक्शा चालकों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में यातायात जांजगीर पुलिस द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के पालन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और उन्हें सुरक्षित वाहन संचालन के लिए प्रेरित किया गया।
यातायात निरीक्षक लालन पटेल ने ई-रिक्शा चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करने, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, ओवरलोडिंग से बचने, गलत दिशा में वाहन न चलाने तथा सड़क पर सुरक्षित और जिम्मेदार व्यवहार अपनाने के संबंध में समझाइश दी। उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी लापरवाहियां भी गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं, इसलिए नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान सभी ई-रिक्शा चालकों को स्वयं यातायात नियमों का पालन करने और अन्य नागरिकों को भी नियमों के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर चालकों ने सड़क सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारीपूर्वक वाहन चलाने का संकल्प लिया।
यातायात पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए केवल पुलिस ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों की सहभागिता भी बेहद जरूरी है। जब प्रत्येक व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करेगा, तभी सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित की जा सकेगी। यातायात पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी रखने की बात कही गई।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

