छग विस चुनाव : मतगणना कार्य के टेब्यूलेशन करने लगी व्याख्याताओं की ड्यूटी

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : मतगणना कार्य के टेब्यूलेशन करने लगी व्याख्याताओं की ड्यूटी


धमतरी,21 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना आगामी तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से शासकीय पालीटेक्निक कालेज रूद्री में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने मतगणना कार्य का टेब्यूलेशन करने के लिए प्राचार्य, भोपालराव पवार शासकीय पालीटेक्निक रूद्री जीआर साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही उन्होंने इस कार्य के लिए पालीटेक्निक के व्याख्याताओं की ड्यूटी विधानसभावार लगाई है। विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा के लिए व्याख्याता चन्द्रशेखर मंडावी, पूनमचंद कोसरे, विनोद सांगोड़े, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद के लिए उमेश कुमार सिन्हा, भूखनलाल देवांगन, शैलराज नारंग और विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी के लिए दिव्यांशू देवांगन, फनेन्द्र भारती जोशी और चन्द्रेश कुमार देशमुख की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने सभी को मतगणना प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व मतगणना स्थल में उपस्थित होना सुनिश्चित करने कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

Share this story