दुर्गुकोंदल बाजार से नाबालिग के अपहरण का आरोपित गिरफ्तार
कांकेर, 21 नवंबर(हि.स.)। जिले के दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र अंर्तगत दुर्गुकोंदल बाजार से 14 वर्ष की नाबालिग लड़की का एक युवक ने अपहरण कर अपने साथ घर लेकर गया और दुष्कर्म के बाद उसे गांव छोड़ने की कोशिश में था, जिसे पुलिस ने बीच रास्ते ही पकड़ लिया। नाबालिग लड़की को परिजनों को सौंपकर आरोपित दिलीप कुमार कावड़े को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को नाबालिग दुर्गुकोंदल के बाजार गई हुई थी, वह शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी सहेली, रिश्तेदारों के घर और गांव में पता लगाया। परिजनों ने उसे दो दिनों तक यहां-वहां खोजा। उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद 19 नवंबर को परिजन थाना पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले पर एफआईआर दर्ज कर पतासाजी कर रही थी। इस दौरान पुलिस को 21 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि कोडपाखा मार्ग पर एक युवक किसी लड़की के साथ खड़ा है, पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पकड़ लिया। जिसके बाद युवक से पूछताछ की गई। उसने अपना नाम दिलीप कुमार कावड़े उम्र 27 वर्ष बताया। लड़की को भगाकर अपने साथ कहीं लेकर जा रहा था। पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो दुष्कर्म करना बताया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।