दुर्ग में मिला एक और कोरोना मरीज, छत्तीसगढ़ में कुल 9 सक्रिय मरीज

दुर्ग में मिला एक और कोरोना मरीज, छत्तीसगढ़ में कुल 9 सक्रिय मरीज
WhatsApp Channel Join Now
दुर्ग में मिला एक और कोरोना मरीज, छत्तीसगढ़ में कुल 9 सक्रिय मरीज


रायपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में सोमवार को दुर्ग जिला में कोरोना वाइरस का एक और मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने कुल 702 लोगों की जांच की थी। रविवार को जांच में एक भी केस नहीं मिला था। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामले 9 तक जा पहुंचे है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दुर्ग में अब चार , रायपुर में चार और कांकेर में एक संक्रमित मरीज सक्रिय है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 0.14 प्रतिशत हो गई ।

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। यह नया मरीज दुर्ग जिले से है। विभागीय चिकित्सकों की देखरेख में मरीज का इलाज शुरू कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के कुल मामले 9 तक जा पहुंचे है। कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभाग के अफसरों को समन्वय बनाते हुए पूरी गंभीरता के साथ कोरोना उन्मूलन के विरुद्ध अभियान चलाने और पीड़ितों के लिए समुचित उपचार के व्यवस्था के निर्देश दिए है। कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभाग के अफसरों को समन्वय बनाते हुए पूरी गंभीरता के साथ कोरोना उन्मूलन के विरुद्ध अभियान चलाने और पीड़ितों के लिए समुचित उपचार के व्यवस्था के निर्देश दिए है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story