डुमर नाला बांध पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, मरम्मत की मांग
धमतरी, 15 जुलाई (हि.स.)। धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के बेलरगांव तहसील से लगे ग्राम पंचायत गढडो़गरी का डुमर नाला बांध पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस डुमर नाला बांध का निर्माण वर्ष 2006-07 में राष्ट्रीय जल ग्रह मिशन के द्वारा किया गया था।पिछले वर्ष की बरसात में बांध का उलट फाल पूरी तरह से टूट चुका है।
टुटने से पूर्व ही किसान पन्ना मरकाम, विनय नेताम, कमलनारायण नेताम, मदन मरकाम, सुरेश मरकाम, तुलसी नेताम, कमलेश मरकाम, रमेश मरकाम, रामजी मंडावी,सवाराम, घनश्याम सोम ने पिचिंग निर्माण कराने की मांग की थी, परंतु शासन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके टूटने के बाद भी नवीन निमार्ण के लिए दो बार कलेक्टर जनदर्शन में जनप्रतिनिधि, विधायक और अभी एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री के जनदर्शन में आवेदन लगाया गया है। कई बार अधिकारी आकर सर्वे करके चले गए। परंतु निर्माण अभी तक नहीं हुआ है। टूटे बांध से सैकड़ों किसानों को बाढ़ का खतरा सता रहा है। समय रहते बांध को बचाया जाए, अन्यथा बांध तो टूटेगा तो किसानों की फसल पूरी तरह से चौपट हो जाएगी। पूरा खेत रेत से पट जाएंगा। शासन प्रशासन द्वारा इसे जल्द से जल्द बनाया जाए ताकि किसान लोग नुकसान न हो। रत्नु मरकाम, भूषण मरकाम ने कहा कि शासन को इस टूटे हुए बांध को जल्द बनाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।