सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से नक्सलियों द्वारा लगाये गये 20 स्पाईक होल मिले
कांकेर, 05 फरवरी (हि.स.)। जिले के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र में आज सोमवार को नक्सलियों द्वारा जवानों को स्पाईक होल में फंसाने की साजिश रची थी। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से सर्चिंग के दौरान 20 स्पाईक होल मिले, जिसमें स्पाईक लगाये गये थे। इस स्पाईक होल से सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ा नुक्सान हो सकता था। उल्लेखनीय है कि जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान में जैसे-जैसे तेजी बढ़ती जा रही है, उसी पैमाने पर नक्सली भी घात लगाकर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। लेकिन सुरक्षाबलों के मुस्तैदी से नक्सलियों की मंसूबे पर पानी फेर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।