जगदलपुर : पुरानी रंजिश में पड़ोसी ने व्यापारी के आठ वर्ष के पुत्र की अपहरण के बाद की हत्या
जगदलपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत शहर से लगे पल्लीनाका में आज बुधवार सुबह ग्राम उसरीबेडा निवासी वर्मा इलेक्ट्रानिक्स के संचालक गौतम वर्मा के लापता पुत्र बालक वेद वर्मा का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम उसरीबेडा में वर्मा इलेक्ट्रानिक्स के संचालक गौतम वर्मा के पड़ोसी ने पुरानी रंजिश के चलते आठ वर्ष के पुत्र की हत्या अपने एक साथी के साथ मिलकर कर दी। हत्या के दानों आरोपियों नितेश कुशवाहा एवं हंसराज सेठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम उसरीबेड़ा निवासी वेद वर्मा पिता गौतम वर्मा अपने घर के बाहर बैठा हुआ था, तभी पड़ोसी आरोपित युवक नितेश कुशवाहा ने बच्चे वेद को घूमकर आने की बात कहते हुए अपने साथ ले गया। इसके बाद नितेश अपने दोस्त हंसराज के साथ बालक वेद वर्मा को ग्राम उसरीबेड़ा से 40 किमी. दूर पल्ली के जंगल ले गया। जहां बालक वेद वर्मा का गला घोंटने के साथ ही चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। रात तक जब बालक वेद वर्मा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। परिजनों ने जब आरोपी युवक नितेश कुशवाहा को पकड़ा तो उसने बताया कि तीन वर्ष पुरानी रंजिश के चलते उसकी हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज लाया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।