छत्तीसगढ़ में डीएसपी स्तर के 10 अधिकारियों का तबादला

छत्तीसगढ़ में डीएसपी स्तर के 10 अधिकारियों का तबादला
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में डीएसपी स्तर के 10 अधिकारियों का तबादला


छत्तीसगढ़ में डीएसपी स्तर के 10 अधिकारियों का तबादला


रायपुर, 15 फ़रवरी (हि.स.)।छत्तीसगढ़ पुलिस के एएसपी और डीएसपी स्तर के 10 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार अब संजय सिंह रायपुर क्राइम ब्रांच के नए डीएसपी होंगे। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

गृह विभाग द्वारा जारी किये गए तबादला आदेश में राजेन्द्र प्रसाद भैया को रायगढ़ में 6वीं वाहिनी छसबल के प्रभारी सेनानी की जिम्मेदारी दी गई है। राजेन्द्र कुमार जायसवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, गीता पवार को उप सेनानी, 7वीं वाहिनी छसबल भिलाई, सोनिया घरडे को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज्य पुलिस अकादमी, चंद्रखुरी रायपुर, शिवचरण सिंह परिहार को सुकमा उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

मयंक रणसिंग को उप पुलिस अधीक्षक भोपालपट्टनम जिला बीजापुर, राजेश चौधरी को उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर, ऐश्वर्य कुमार चंद्राकर को उप पुलिस अधीक्षक कोंडागांव, संजय कुमार सिंह को रायपुर क्राइम ब्रांच उप पुलिस अधीक्षक और भावेश कुमार समर्थ को जिला बस्तर के केशलूर में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story