कांकेर : शराबी युवक ने सांप को लगाया गले, सर्पदंश का हुआ शिकार
कांकेर, 11 नवंबर (हि.स.)। जिले के लोहत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनादई में शनिवार को एक शराबी युवक मंगलू ने शराब के नशे में एक सांप को अपने गले में लपेट लिया, जिसके बाद सांप ने उसे डस लिया। सांप के डसते ही युवक बेहोश हो गया, जिसके बाद उसके साथियों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने बेहोशी की हालत में युवक को दुर्गूकोंदल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। स्थानीय भाषा में उस सांप का नाम गेदर्रा बताया जा रहा है, अब युवक को दुर्गूकोंदल से जिला अस्पताल कांकेर रिफर करने की तैयारी चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।