दवा विक्रेता संघ ने कथित ड्रग इंस्पेक्टर के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सौंपा ज्ञापन

दवा विक्रेता संघ ने कथित ड्रग इंस्पेक्टर के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
दवा विक्रेता संघ ने कथित ड्रग इंस्पेक्टर के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सौंपा ज्ञापन


जगदलपुर, 28 नवंबर(हि.स.)। बस्तर जिला दवा विक्रेता संघ ने दवा व्यापारियों को कथित ड्रग इंस्पेक्टर के नाम से आ रहे फर्जी कॉल के विरुद्ध कार्यवाही के लिए थाना कोतवाली में सीएसपी को ज्ञापन सौंपा है।

दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष प्रशांत सर्डे ने मंगलवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों कथित ड्रग इंस्पेक्टर नीरज उपाध्याय नामक व्यक्ति अलग-अलग दवा व्यापारियों को फोन कर उनके विरुद्ध शिकायत की बात कहकर उन्हें डरा रहा है। जिससे परेशान होकर बस्तर जिला दवा विक्रेता संघ ने उस कथित ड्रग इंस्पेक्टर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की गयी है। साथ ही संघ ने दवा व्यापारियों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार के फ्राड से बचे और कोई भी इस तरह के कॉल करे तो संघ को सूचित करे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story