नशेड़ियों व नशे का सामान बेचने वाले बीस आराेपित गिरफ्तार
कांकेर, 3 सितंबर (हि.स.)। जिले की सिटी काेतवाली पुलिस ने टीम गठित कर जुआ सटटा, आबकारी, गांजा, नशीली गोली एवं सिरप का व्यापार करने वाले तथा सार्वजनिक स्थानों पर नशापान करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 20 आराेपितों काे गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनाें गांजा खरीदने का एक वीडियो मोहल्ले वासियों ने बनाकर वायरल कर दिया ।इसके बाद से पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लाेगाें का कहना है कि अब तक शहर में नशे का सामान बेचने वाले बड़े विक्रेताओं तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। टीआई मनीष नागर ने कहा कि पुलिस सभी नशेड़ियों व नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रखेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।