बीजापुर : स्वामित्व योजना अंतर्गत भोपालपटनम के रूद्रारम में हुआ ड्रोन सर्वे

बीजापुर : स्वामित्व योजना अंतर्गत भोपालपटनम के रूद्रारम में हुआ ड्रोन सर्वे
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : स्वामित्व योजना अंतर्गत भोपालपटनम के रूद्रारम में हुआ ड्रोन सर्वे


बीजापुर, 17 फरवरी (हि.स.) । जिले के कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने स्वामित्व योजना के लाभ के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते भोपालपटनम तहसील के 90 पंचायतों का स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन सर्वे किया। कलेक्टर की उपस्थिति में शनिवार को सर्वे ऑफ इंडिया की टीम द्वारा रूद्रारम में ड्रोन सर्वे किया गया। ड्रोन सर्वे के दौरान एसडीएम वायके नाग, तहसीलदार मोहन साहू, सीईओ जनपद पंचायत एसबी गौतम सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। ग्रामीणों ने ड्रोन सर्वे के इस योजना की तारीफ करते हुऐ भारत सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जो आबादी का सर्वे किया जा रहा है। वह स्वामित्व योजना के अंतर्गत है। सामान्यत: अभी तक राजस्व रिकार्ड में जितने भी गांव के जमीन होती थी एक या दो खसरे में सीमित होती थी। उसमें व्यक्तिगत जगह का चिन्हांकन नहीं होता था, चिन्हांकन नहीं होने के कारण उसका कोई रेवेन्यू रिकार्ड नहीं बनता था, यद्यपि कुछ पट्टे बनाकर दिए जाते थे। लेकिन उसको और अधिक प्रमाणित करने के लिए सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ड्रोन सर्वे का कार्य किया जाएगा। फिर व्यक्तिगत पट्टा स्वामित्व योजना के तहत दिए जाऐंगे। इन पट्टे के धारकों को पूर्ण अधिकार रहेगा, वह जमीन के एवज में ऋण ले सकेंगे। जमीन क्रय-विक्रय कर सकेंगे यह महत्वाकांक्षी योजना है। सामान्य सर्वे में लोगो को अपनी भूमि के कम ज्यादा होने का डर और विवाद रहता था। इस सर्वे के माध्यम से इस तरह की विवादास्पद स्थिति नहीं बनेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story