जगदलपुर : धोखाधड़ी पूर्वक पिग आयरन चोरी का आरोपित चालक गिरफ्तार
जगदलपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। एनएसएल नगरनार से धोखाधड़ी पूर्वक पिग आयरन चोरी करने वाले आरोपित चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पीड़ित आशीष दास सहायक प्रबंधक एनएसएल नगरनार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि एनएमडीसी. में धोखाधड़ी पूर्वक संयंत्र से पिग आयरन एक नंबर प्लेट के दो ट्रक सीजी. 04 एमके. 9383, सीजी. 04 एम 6058 में लगाकर 06 दिसंबर 23 वाहनो में पिग आयरन ओव्हर लोड किया गया है। उक्त रिपोर्ट पर फरार अज्ञात वाहन चालको के विरुद्ध थाना नररनार में अपराध कमाक 236/2023 धारा 420 , 468, 471 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान 05 आरोपितों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। एवं घटना दिनांक से फरार आरोपित वाहन चालकों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपित वाहन चालक अजीज अहमद उर्फ राजू पिता अयूब खान निवासी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज बुधवार को न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण में अब तक कुल 06 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। मामले में अन्य आरोपितों की खोजबीन जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।