जगदलपुर : तीन व चार जून को शहर के समस्त टंकियों से पेयजल बाधित रहेगा
जगदलपुर, 30 मई (हि.स.)। नगरपालिक निगम अंतर्गत तीन व चार जून को शहर की समस्त टंकियों से पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
नगरपालिक निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार 31 मई एवं 01 जून को महारानी वार्ड स्थित पूर्व 36 क्वाटर में हाउसिंग बोर्ड विभाग के द्वारा पाईप लाईन शिफ्टिंग किये जाने के फलस्वरूप पानी सप्लाई बाधित किये जाने की योजना थी। जिसके लिए सूचना पत्र पूर्व में जारी की गई थी। लेकिन वर्तमान परिदृश्यों के आधार पर भीषण गर्मी एवं हिटवेव की संभावना को देखते हुए इस पर पुनः विचार किया गया। उक्त कार्यों को गर्मी कम होने पर 03 एवं 04 जून 2024 को करने का योजना बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व की तरह 03 एवं 04 जून को जगदलपुर शहर के समस्त टंकियों से पेयजल बाधित रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।