सांकरा व बोड़रा क्षेत्र में पेयजल संकट, वाहन से पानी की सप्लाई
धमतरी, 19 मार्च (हि.स.)। खेतों में लगे सिंचाई बोर पंपों की हालत खराब होने के साथ अब पेयजल सप्लाई के लिए संचालित बोर पंपों से भी पानी की धार पतली हो गई है। पेयजल संकट शुरू हो गई है। ग्राम सांकरा व बोड़रा स में पेयजल संकट की शिकायत है। बोड़रा स में वाहन से ग्रामीणाें के घरों तक पानी पहुंचाई जा रही है, इसके बाद ही ग्रामीण राहत की सांस ले रहे हैं।
जिला मुख्यालय धमतरी से सात से आठ किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बोड़रा स व सांकरा है। इन गांवों में पेयजल संकट की शिकायत की जानकारी जिला पंचायत कार्यालय धमतरी तक पहुंची है। ग्रामीणों ने वाहन में पानी टंकी रखकर ग्रामीणों को पेयजल सप्लाई करते हुए फोटो भेजे हैं। साथ ही ग्राम पंचायत सांकरा के ग्रामीण पेयजल संकट की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचने की जानकारी दी है। ग्राम बोड़रा स के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मुख्य चौक-चौराहों व गलियों में फिलहाल पेयजल संकट नहीं है, लेकिन गांव से कुछ दूरी पर स्थित श्मशानघाट पारा में पेयजल संकट शुरू हो गई है। 19 मार्च को यहां के ग्रामीणों के लिए पिकअप वाहन से टंकी में पानी भरकर पेयजल सप्लाई किया गया, तब जाकर ग्रामीणों की प्यास बूझी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस वार्ड सोलर सिस्टम की सुविधा है, लेकिन वर्तमान में इसे सेवा नहीं मिल पा रही है। बताया जा रहा है कि यहां बोर खनन कराया गया, लेकिन पानी नहीं निकला, इससे पेयजल संकट बरकरार है।
सांकरा में भी शिकायत
ग्राम पंचायत सांकरा के सचिव कोमल नेताम ने जिला पंचायत कार्यालय धमतरी को जानकारी दी है कि इस गांव में बोर पंपों से पानी कम हो गई है। इससे पेयजल संकट शुरू हो गई है। ग्रामीण इसकी शिकायत लेकर 20 मार्च को कलेक्ट्रेट पहुंचने की जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि खेतों के साथ-साथ अब गांव के गलियों की बोर में भी पानी कम होने के साथ बंद होने लगा है, इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।