बीजापुर : आईईडी विस्फोट से डीआरजी का एक जवान घायल, इलाज जारी

बीजापुर : आईईडी विस्फोट से डीआरजी का एक जवान घायल, इलाज जारी
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : आईईडी विस्फोट से डीआरजी का एक जवान घायल, इलाज जारी


बीजापुर, 14 जून (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा बटालियन के जवान थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत नेशनल पार्क एरिया में सर्चिंग अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान आज शुक्रवार 11 बजे थाना मद्देड क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बन्देपारा के जंगल में नक्सलियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी विस्फोट होने से बीजापुर डीआरजी का एक जवान लच्छू कड़ती घायल हुआ है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवान की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है। इलाके में सघन गश्त सर्चिंग अभियान जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story