दंतेवाड़ा : शौर्य स्मृति कप डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में डीआरजी ने जिला प्रशासन को चार विकेट से हराया
दंतेवाड़ा, 23 जून (हि.स.)। जिले में शौर्य स्मृति कप डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता चल रहा है। शनिवार रात्रि में दंतेवाड़ा जिला प्रशासन और दंतेवाड़ा के डीआरजी जवानों के बीच मैच हुआ। रोमांचक मुकाबले में डीआरजी के जवानों ने जिला प्रशासन की टीम को चार विकेट से हरा दिया। जिला प्रशासन की तरफ से खेल रहे कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने दो विकेट चटकाए, जबकि डीआरजी के बबला ने 20 गेंदों में 40 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
डीआरजी की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी और जिला प्रशासन की टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। 10 ओवर में जिला प्रशासन की टीम ने 2 विकेट खोकर 84 रन बनाए। इस टीम के बल्लेबाज बबला ने 137.93 की स्ट्राइक रेट से 29 बॉल पर 40 रन बनाये, जिसमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल हैं। इसके अलावा सुधीर ने 131.58 की स्ट्राइक रेट से 19 बॉल पर 25 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने डीआरजी की टीम के कप्तान एएसपी आरके बर्मन और शरद ओपनिंग गए। कप्तान आरके बर्मन ने 5 गेंदों पर 2 रन और शरद भी 5 गेंदों पर 5 रन ही बना पाए।डीआरजी की टीम का एक के बाद एक विकेट गिरता रहा। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए। शुरुआती 5 ओवरों में मैच पूरी तरह से जिला प्रशासन की टीम की तरफ झुका था। वहीं डीआरजी के बबला की आतिशी बल्लेबाजी ने मैच का रुख मोड़ दिया। पारी की अंतिम 12 गेंदों पर 23 रनों की जरूरत थी। जिसे 3 गेंद शेष रहते बल्लेबाजों ने बना लिया। इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की भी जबरदस्त भीड़ उमड़ी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।