नालियों के अवैध कब्जों को हटाकर की जा रही नालियों की सफाई

नालियों के अवैध कब्जों को हटाकर की जा रही नालियों की सफाई
WhatsApp Channel Join Now
नालियों के अवैध कब्जों को हटाकर की जा रही नालियों की सफाई


धमतरी, 5 अप्रैल् (हि.स.)।धमतरी शहर के 40 वार्डों में स्थित निकासी नालियों की सफाई द्रुत गति से जारी है। शहर के वार्डों में स्थित कई ऐसी नालियां हैं, जिनके ऊपर स्लैब लगा है। नाली के उपर ढंके स्लैब सालों से नहीं हटाया गया है, इसके चलते निकासी नालियां जाम हैं। नगर निगम द्वारा स्लैब को हटाकर निकासी नालियों की सफाई कराई जा रही है, ताकि वर्षा के मौसम में वर्षा जल की निकासी बेहतर ढंग से हो सके।

नगर निगम क्षेत्र में सफाई में बाधा बन रहे नालियों के अवैध कब्जा को हटाकर नगर निगम द्वारा सफाई की जा रही है। नगर निगम द्वारा बेहतर निकासी व्यवस्था को लेकर जगह जगह नाली एवं नाला निर्माण किया गया है। लेकिन शहरी क्षेत्र के कुछ बड़ी नालियों के उपर लोगों ने अपनी सुविधा के लिए अवैध तरीके से बड़े- बड़े स्लैब बनाकर उपरी हिस्सा को पूरी तरह से ढंक दिया है। इससे सफाई करने वालों को काफी परेशानी होती है। स्लैब ढंकने एवं अवैध कब्जे के चलते सफाई कर्मचारी भी सही ढंग से सफाई नहीं कर पाते। इसे निगम प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। नाली को पूरी तरह से स्लैब एवं पक्का लेंटर से ढंकने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए सफाई कराई जा रही है। नाली के उपर किए गए अवैध कब्जे को तोड़ने के बाद स्लैब को हटाया जा रहा है। इसके बाद जेसीबी से सफाई की जा रही है।

कोदूराम साहू, जीवराखन पटेल ने कहा कि नगर निगम को सफाई का अभियान लगातार चलाया जाना चाहिए। जो लोग निकासी नालियों में कचरा फेंक देते हैं, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। लापरवाह लोगों के कारण निकासी नालियां जाम हो जाती है। पवन कुमार साहू, तोमन साहू, गजेंद्र कुंभकार का कहना है कि कई सालों बाद बेहतर ढंग से सफाई हो रही है। इससे निकासी व्यवस्था अवश्य सुधरेगी। घर से निकलने वाले कूड़े- करकट को भी लोग सीधे नालियों में बहा देते हैं जो कि उचित नहीं है, इससे नालियां जाम होने लगती है। सफाई कार्य में सुपरवाइजर मुकेश साहू, मोबीन अली सहित अन्य कर्मचारी लगे हुए हैं।

बेहतर निकासी के लिए हो रही सफाई

स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेरखान ने बताया कि वर्षा के मौसम को ध्यान में रख निकासी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। कुछ लोग नाली को अवैध तरीके से ढंक दिए थे। इसे तोड़कर एवं स्लैब को हटाकर जेसीबी से सफाई की जा रही है, ताकि निकासी व्यवस्था बेहतर हो सके। सड़क किनारे की नालियों के साथ ही साथ शहर के अंदर बनी नालियों की भी सफाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story