एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. रवि चंद्रा की हार्ट अटैक से हुई मौत
जगदलपुर, 02 नवंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय के महारानी अस्पताल में विगत 03 वर्ष से एनेस्थीसिया विभाग में सेवा दे रहे डॉ. रवि चंद्रा की गुरुवार सुबह हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। हार्ट अटैक के बाद परिजनों के द्वारा डॉ. रवि चंद्रा को महारानी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत की पुष्टि की है।
सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद ने बताया कि डॉ. रवि चंद्रा मूलत: विशाखापत्तनम के रहने वाले थे, विगत 03 वर्ष सेे महारानी अस्पताल में एनेस्थीसिया विभाग में अपनी सेवा दे रहे थे। गुरुवार सुबह उनके धरमपुरा स्थित अविनाश रेसीडेंस उनके निवास में अचानक उन्हें हार्ट अटैक आने से उनकी पत्नी उन्हें उपचार के लिए महारानी अस्पताल लेकर आई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही उनके परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पीएम के लिए मेकॉज भिजवाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।