छग चुनाव परिणाम : डाॅ. रमन सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार को दी करारी शिकस्त

छग चुनाव परिणाम : डाॅ. रमन सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार को दी करारी शिकस्त
WhatsApp Channel Join Now
छग चुनाव परिणाम : डाॅ. रमन सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार को दी करारी शिकस्त


रायपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)।पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने राजनांदगांव विधानसभा सीट पर सारे अटकलों पर विराम लगाते हुए लगातार चौथी बार विजय हासिल की है। कांग्रेस के गिरीश देवांगन को उन्होंने 45 हजार 84 मतों से करारी शिकस्त दी है।

इस बार उन्हें प्राप्त मतों का आंकड़ा 61.37 प्रतिशत रहा। इसके पहले के तीन चुनावों (2008-2018) में क्रमश: 32 हजार, 36 हजार व 16 हजार से अधिक मतों से वे विजयी रहे हैं । क्षेत्र में कुल दो लाख 11 हजार 468 मतदाताओं में से एक लाख 67 हजार 316 ने मतदान किया।

डा. रमन ने 61.33 प्रतिशत मतों के साथ 45 हजार 84 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्हें एक लाख दो हजार 499 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के गिरीश देवांगन के पक्ष में 57 हजार 415 मत पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story