सूरजपुर डबल मर्डर-केस के आरोपित कुलदीप के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर 

WhatsApp Channel Join Now
सूरजपुर डबल मर्डर-केस के आरोपित कुलदीप के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर 


सूरजपुर/अंबिकापुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। डबल मर्डर-केस के आरोपित कुलदीप के अतिक्रमण पर प्रशासन ने आज सोमवार सुबह बुलडोजर चलाया है।सूरजपुर नगरपालिका प्रशासन ने घर को अवैध निर्माण बताते हुए आरोपित के घर पर नोटिस चस्पा किया था। जिसके बाद आज (सोमवार) सुबह नगरपालिका और जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर और पुलिस बल के साथ पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के आरोपित मास्टरमाइंड कुलदीप साहू के पिता और चाचा के करीब 150 डिसमिल जमीन (डेढ़ एकड़) पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला है। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने बताया कि तीन मकान पर आरोपित का अवैध कब्जा था। अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। जब तक अवैध कब्जे के मकान पूरी तरह से टूट नहीं जाते हैं तब तक कार्रवाई होगी। सूरजपुर तहसीलदार समीर शर्मा ने बताया कि तीनों मकानों पर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई है। खाली जमीन पर रद्दी का सामान पड़ा हुआ था। जिसे हटवाया गया। बाउंड्री वॉल भी अवैध थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

उल्लेखनीय है कि बीते 13 अक्टूबर को आरोपित कुलदीप साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और 9 साल की बेटी की नृशंस हत्या कर दी थी। आरोपित का प्रधान आरक्षक के साथ पुराना विवाद था। उसने प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर दी। इस हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेश स्तर पर जमकर हंगामा हुआ और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की गई थी। फिलहाल आरोपित अपने साथियों के साथ जेल में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story