बिलासपुर : दूरदर्शन केंद्र बहतराई में स्थानांतरित हुआ केंद्रीय संचार ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर , 30 मार्च (हि.स.)। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) का क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर गुरुवार से दूरदर्शन के बहतराई स्थित एचपीटी केंद्र के प्रथम तल में स्थानांतरित हो गया। इसके शुभारंभ अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी विवि के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने फीता काट, नारियल फोड़, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर इसकी विधिवत शुरूआत की।
इस अवसर पर उन्होंने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सीबीसी की भूमिका को रेखांकित किया। कुलपति ने कहा कि सीबीसी जिन लोगों तक सूचना साधनों की पहुंच नहीं है वहां पहुंच कर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने का कार्य करता है। ऐसे में सरकारी भवन में स्थानांतरित होने से इसकी कार्यप्रणाली और सुदृढ़ होगी। लोगों से जुड़ने में सीबीसी को भी काफी सहायता होगी।
इस अवसर पर भारतीय रेल दपूमरे के सीपीआरओ विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने सीबीसी के अधिकारी व कर्मचारियों को नवीन भवन में स्थानांतरण की शुभकामनाएं प्रेषित की। इससे पूर्व सीबीसी बिलासपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व सीबीसी बिलासपुर के कार्यप्रणाली व उद्देश्य से अवगत कराया। मौके पर दूरदर्शन केंद्र बिलासपुर के अभियांत्रिकी प्रमुख आदित्य नारायण पांडेय, आकाशवाणी केंद्र के अधिकारी महेंद्र साहू, सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत शुक्ला, जीजीयू की सहायक प्रो. डॉ. अमिता, हिंदी अधिकारी अखिलेश तिवारी, विज्ञान महाविद्यालय के डॉ. तरुणधर दीवान समेत सीबीसी बिलासपुर के कार्मिक केवी गिरी, शशांक सचान, अंबिकालाल व अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र

