रायपुर : राजधानी की तालाबों में हुआ 10 लाख दीपदान
रायपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन आज पूरे रायपुर शहर में उत्सव सा माहौल रहा । नगर निगम ने आम नागरिकों की सुविधा हेतु प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण की कई स्थलों पर व्यवस्था की गई थी। वही मंदिरों में विशेष साफ़ सफ़ाई में की गई।
रायपुर नगर निगम की अगुवाई में शहर के कई एनजीओ ने मिलकर 100 से भी अधिक जलाशयों में 10 लाख से भी अधिक दीप प्रज्वलित कर इस यादगार दिवस को भव्यता दी। मंदिरों में विशेष भंडारे की व्यवस्था की गई । सभी मंदिर , तालाबों में नगर निगम का अमला तैनात रहा और स्वच्छता दीदियों ने उल्लास के दौरान शहर को स्वच्छ रखने की सभी से अपील करते दिखी ।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।