अंबिकापुर: घरेलू विवाद ने ली पत्नी की जान, पुलिस ने हत्या के आरोपित को किया गिरफ्तार
अंबिकापुर, 07 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा जिले के थाना उदयपुर क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते पत्नी की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा भी जब्त किया है। गंभीर अपराधों के विरुद्ध लगातार सख्ती बरत रही पुलिस टीम की इस कार्रवाई को अहम सफलता माना जा रहा है।
दरअसल, 6 जनवरी 2026 को ग्राम पुटा जुनापारा निवासी दिलबोध राम ने थाना उदयपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि सुबह उसकी पत्नी ललिता ने उसे सूचना दी कि उसकी बहन नइहारो के साथ उसके पति इजोर साय ने रात में मारपीट की है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना मिलने पर प्रार्थी जब अपनी बहन के घर पहुंचा तो देखा कि नइहारो जमीन पर चित्त अवस्था में पड़ी थी, उसके मुंह और गाल पर गंभीर चोट के निशान थे और खून लगा हुआ था। वहीं उसका पति इजोर साय दरवाजे के पास बैठा मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हुआ था और इजोर साय अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उदयपुर में अपराध क्रमांक 05/26, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, गवाहों के बयान दर्ज किए और मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मृत्यु का कारण दम घुटने से सांस रुकना बताया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपित इजोर साय, पिता भोलु राम, उम्र 50 वर्ष, निवासी पुटा जुनापारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि 5 और 6 जनवरी की रात घरेलू विवाद को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था। गुस्से में उसने पहले फावड़े के बेट से वार किया, जिसे पत्नी ने हाथ से रोक लिया, इसके बाद हाथ-मुक्कों से चेहरे और छाती पर हमला किया और अंत में नाक-मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा जब्त कर लिया गया है। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह, आरक्षक रविंद्र साहू, देवेंद्र सिंह और सुलक्ष्मणा की सक्रिय भूमिका रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

