डोमा परिक्षेत्र साहू समाज का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

डोमा परिक्षेत्र साहू समाज का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
WhatsApp Channel Join Now
डोमा परिक्षेत्र साहू समाज का हुआ शपथ ग्रहण समारोह


धमतरी 23 जून (हि. स.)। डोमा परिक्षेत्र साहू समाज के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण अध्यक्षों एवं पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह आज रविवार को ग्राम डोमा में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम साहू समाज की कुलदेवी मां कर्मा की पूजा अर्चना पश्चात कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि धमतरी विधायक ओंकार साहू थे एवं विशेष रूप से जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरदीप साहू, पूर्व जनपद सदस्य दयाराम साहू, समाज के अध्यक्ष प्रहलाद साहू उपस्थित रहे।

निर्वाचित पदाधिकारी ने साहू समाज के नियमों के अनुसार बगैर किसी भेदभाव के समाज हित में कार्य करने की शपथ ली। ततपश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू ने उपस्थित सामाजिक जनों एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी, एवं समाज के उत्तरोत्तर विकास एवं समाज के उत्थान के लिए कार्य करने एवं समाज में सक्रियता पर बल दिया साथ ही आगे कहा कि नए पदाधिकारियों को जो अवसर मिला है उसे निभाना होगा। व्यक्ति के जीवन में एक अवसर जरूर मिलता है। जिसका सदुपयोग करना चाहिए।

इस दौरान भोलाराम साहू, राजेंद्र साहू, चंद्र कुमार साहू, भीखम साहू, राकेश साहू, सनत साहू, बलराम साहू, मोहन साहू, ब्रजभान साहू, डोमार सिंह साहू, नेतराम साहू, योगेश्वर साहू, नरेश साहू, जयंत साहू, अरविंद साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी एवं समाजिकजन उपस्थित रहे।

हिंदुस्थान समाचार / रोशन / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story