डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए अलग से कानून बनाने की केंद्र सरकार से अपील
रायपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को ट्रेनी महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की कठोर निंदा की है। उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पूरे देश में अस्पतालों परिषद के लिए अलग से कानून बनाने की केंद्र सरकार से अपील की है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने आज जारी अपने बयान में कहा कि, आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में पिछले सप्ताह जूनियर डॉक्टर के साथ अनाचार और हत्या की घटना से देश में जूनियर डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज के छात्र उत्तेजित हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर घटना की निंदा करता है। हम यह मांग करते हैं कि लगातार पूरे देश के अस्पतालों में असामाजिक तत्वों के हमले हो रहे हैं, उसके लिए अलग से कानून बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि लगातार डॉक्टरों के विरोध की स्थिति के बाद भी केंद्र सरकार अलग से कानून बनाने में हिचक रही है. इसके कारण इमरजेंसी सेवाएं बार-बार प्रभावित होती है।पिछले दिनों हुई हड़तालों और अप्रिय स्थितियों के कारण सरकार इसमें संज्ञान लेने में विफल हुई है। हम इसकी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि पूरे देश में अस्पतालों परिषद के लिए अलग से कानून बनाया जाए।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को एक जूनियर महिला डॉक्टर से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पूरे देश में इस जघन्य हत्याकांड का विरोध किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।