बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें : एसपी शुक्ला

बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें : एसपी शुक्ला
WhatsApp Channel Join Now
बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें : एसपी शुक्ला


भिलाई/रायपुर, 12 मई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग में रविवार को पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा आम नागरिकों को जागरूक करने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा बनाये गये फॉलो गुड हेबिटस पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, देवव्रत सिमौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सतीष ठाकुर, सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, चंद्रप्रकाश तिवारी,उप पुलिस अधीक्षक लाईन उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि यदि कोई दो पहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट 21 दिन प्रयोग करते हैं तो उसके आदत में सुमार हो जाता है फिर वह वाहन चालक बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाता है तो उसे वाहन चलाने में असुविधानजक एवं अपने आप को असुरिक्षत महसूस करता है। अच्छी आदतों को सुमार करते हैं तो सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है एवं होने वाले फायदे स्वयं महसूस करें। दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट वाहन चालन के दौरान किसी सडक दुर्घटना होने पर सिर को हेलमेट किस प्रकार बचाता है और हेलमेट न होने से हम एक गंभीर अवस्था में या सिर पर गंभीर चोट लगने से मृत्यु होने की संभावना बनी रहती है। भविष्य में दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग करें, जिसे अपने तथा दूसरों के साथ साथ अपने परिवार की जान बचा सकते हैं। इसके साथ ही 21 दिन हेलमेट एवं सील्ट बेल्ट लगाकर चलने वाले वाहन चालक यातायात के हेल्प लाइन नंबर 9479192029 पर अपना फोटो/वीडियो बनाकर भेजने से दुर्ग पुलिस द्वारा लक्की ड्रा निकालकर सम्मानित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story