विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में भी करें बेहतर : रोमा

विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में भी करें बेहतर : रोमा
WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में भी करें बेहतर : रोमा


धमतरी, 28 फरवरी (हि.स.)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक 28 फरवरी को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा निर्वाचन में आप सभी ने अच्छा कार्य किया है, जिसके कारण धमतरी जिला मतदान के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है। इसको जारी रखते हुए सभी को मिलकर कार्य करना है और इस बार भी जिले को पहले स्थान पर लाना है। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा आगामी दिनों में की जाने वाली मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने विभागीय कार्यों के दौरान निरंतर स्वीप गतिविधियों को शामिल करें।

बैठक में विभागों द्वारा रैली, मानव श्रृंखला, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, भाषण, रंगोली, मशाल रैली, साईकिल रैली, स्कूटी रैली, फ्लैश माब, नुक्कड़-नाटक, नव विवाहित जोड़ों को मतदान की शपथ एवं अपील, व्यापारी वर्ग, श्रमिक वर्ग, स्कूली छात्र-छात्राओं, महिलाओं, बुजुर्गो सभी वर्गों को शामिल करने कहा गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपके पास कोई अन्य रचनात्मक गतिविधियां हो तो उन्हें भी साझा करें। बैठक में सहायक नोडल अधिकारी स्वीप शैलेन्द्र गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी लीलाधर चौधरी, डिप्टी कमिश्नर नगर निगम सार्वा, एलबीएम सत्य प्रकाश के अलावा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्रभारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story