रायपुर : कमिश्नर कार्यालय में संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने फहराया तिरंगा
रायपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने ध्वजारोहण कर अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि समाज एवं राष्ट्र की सेवा कर सभी अपने दायित्व का निर्वहन करें।संविधान देश के लोगों को शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक रूप से समान अवसर देता है।संविधान प्रदत्त अपने अधिकारों के साथ-साथ देश के प्रति लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस अवसर पर उपायुक्त द्वय ज्योति सिंग और श्रीमती सरिता तिवारी सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।