जगदलपुर : राजस्व के सुदृढीकरण हेतु संभागस्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 15 जून को
जगदलपुर, 14 जून (हि.स.)। बस्तर संभाग आयुक्त श्याम धावड़े की अध्यक्षता में राजस्व प्रशासन के सुदृढीकरण हेतु बस्तर संभाग के समस्त राजस्व अधिकारियों का एक दिवसीय कार्यशाला 15 जून 2024 को बस्तर कलेक्टर कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में प्रातः 9 बजे से आयोजित की जाएगी। उक्त कर्यशाला में संभाग के सभी जिले में पदस्थ समस्त अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, सहायक कलेक्टर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख एवं राजस्व निरीक्षक केवल दो (शहरी एवं ग्रामीण) को भू-राजस्व सहिंता 1959 (धारा 109, 110, 178, 248, 250), राजस्व पुस्तक परिपत्र, भू-अभिलेख नियमावली सहित अन्य राजस्व संबंधी अधिनियम के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
15 जून को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से आयुक्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया जाएगा और कार्यशाला के संबंध में उद्बोधन दिया जाएगा। कार्यशाला में 9.30 से नामांतरण, बटवारा, सीमांकन एवं अतिक्रमण विषय पर बीजापुर के संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा द्वारा, मसाहती सर्वे पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री हीरा गवर्ना द्वारा, भू-अर्जन अधिनियम 2013 पर नारायणपुर के अपर कलेक्टर विरेन्द्र कुमार पंचभाई, भू-व्यपर्वतन धारा 172 पर बस्तर के डिप्टी कलेक्टर गगन शर्मा द्वारा, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र में अपर कलेक्टर विरेन्द्र कुमार पंचभाई और आरबीसी 6-4 एवं भूमि आबंटन के विषय पर बीजापुर डिप्टी कलेक्टर जोगेश्वर कौशल के द्वारा प्रशिक्षण और जानकारी दी जाएगी।
द्वितीय पाली में वन अधिकार मान्यता अधिनियम 2006 के नियमों व प्रावधानों पर बस्तर के डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान और दंतेवाड़ा के सहायक आयुक्त आनंद सिंह द्वारा, न्यायालयीन प्रक्रिया एवं आदेश लेखन विषय पर बस्तर अपर कलेक्टर सीपी बघेल द्वारा, लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के प्रावधानों पर कोण्डागावं के डिप्टी कलेक्टर निकिता मरकाम, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 विषय पर बस्तर के संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, नियद नेल्लानार योजना (जनवारी 2024 से लागु) एवं राजस्व अधिकारियों के कर्तव्य एवं अधिकार विषय पर सुकमा के अपर कलेक्टर गजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का समापन और आभार बस्तर उपायुक्त कमिश्नर माधुरी सोम ठाकुर द्वारा की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।