जांजगीर: जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत स्तरीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली

जांजगीर: जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत स्तरीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली
WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर: जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत स्तरीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली






























कोरबा/ जांजगीर-चांपा 15 मई (हि.स.)। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे ने आज बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जनपद पंचायत स्तरीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि श्रमिको को गांव में ही मजदूरी मूलक कार्य और एनआरएलएम, कृषि, सामुदायिक, हितग्राही मूलक कार्यों को प्राथमिकता, ग्रामीण अधोसंरचना के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। तालाब, डबरी एवं अन्य माध्यम से जल संरक्षण के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायकों को सतत रूप से निर्माण एवं विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करने कहा। इसके अलावा सोखता पिट निर्माण, सामुदायिक शौचालय, सेग्रीगेशन शेड, घर घर कचरा कलेकशन, आदर्श ग्राम पंचायत, स्व सहायता समूह गठन, लोकोस एप में एंट्री सतत रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ को निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग एवं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि हितग्राहियों का आवास समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप संचालक पंचायत अभिमन्यू साहू, उप संचालक समाज कल्याण टीपी भावे, वरिष्ठ लेखा अधिकारी विजय पांडेय, सर्व जनपद पंचायत सीईओ, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ, सब इंजीनियर, कार्यक्रम अधिकारी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर, तकनीकी सहायक सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story