जांजगीर: जिला पंचायत सीईओ ने नवागढ़, बम्हनीडीह विकासखंड के विकास कार्यों की ली बैठक

WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर: जिला पंचायत सीईओ ने नवागढ़, बम्हनीडीह विकासखंड के विकास कार्यों की ली बैठक


जांजगीर: जिला पंचायत सीईओ ने नवागढ़, बम्हनीडीह विकासखंड के विकास कार्यों की ली बैठक


कोरबा /जांजगीर चांपा, 9 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे ने शुक्रवार को जनपद पंचायत नवागढ़ एवं बम्हनीडीह में चल रहे विकास कार्यों, योजनाओं एवं जिले में चल रहे अभियान की सिलसिलेवार बैठक ली और सभी निर्माण कार्य को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने जनपद पंचायत में चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम के तहत गांवों को ओ डी एफ प्लस माडल बनाए जाने के संबंध में स्व सहायता समूह की स्वच्छग्राही दीदी एवम सरपंच, सचिव से चर्चा की और कचरा कलेक्शन, यूजर चार्ज, घर घर गीला सूखा कचरा के संबंध में चर्चा की। इसके साथ ही जिले में चल रहे स्वस्थ जांजगीर अभियान, फौती नामंतरण, आयुष्मान कार्ड बनाने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा मनरेगा, एनआरएलएम, पीएम आवास योजना के तहत निर्मित किए जा रहे आवास की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर जनपद पंचायत बम्हनीडीह सीईओ कुबेर उरेटी, नवागढ़ सीईओ अनिल कुमार एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story