जिला लघु वनोपज फड़ मुंशी संघ ने दो सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
धमतरी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जिला लघु वनोपज फड़ मुंशी संघ धमतरी के पदाधिकारी व सदस्य 25 अक्टूबर को शहर के गांधी मैदान में दो सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सभी सदस्य बाइक रैली कर जनपद पंचायत धमतरी पहुंचे। जनपद पंचायत के पास से पैदल मार्च करते हुए सदस्यों की भीड़ कलेक्ट्रेट पहुंचे, तो तैनात पुलिस अधिकारी व जवानों ने भीड़ को आगे जाने से रोक दिया। संघ के पदाधिकारियों ने धमतरी कलेक्टर के नाम तहसीलदार सूरज बंछोर को ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा करने निवेदन किया।
जिला लघु वनोपज फड़ मुंशी संघ धमतरी के अध्यक्ष विनोद मरकाम ने बताया कि पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उनकी मांगों में प्रति वर्ष तेंदूपत्ता फड़ मुंशियों की नियुक्ति फेरबदल बंद किया जाए। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया था कि तेंदूपत्ता फड़ मुंशियों को कमीशन के अतिरिक्त 25 हजार रुपये प्रतिवर्ष वार्षिक मानदेय देंगे। इस पर किसी तरह अब तक पहल नहीं की गई है। 12 महीनों का काम देने की मांग सदस्यों ने की है। गट्टासिल्ली के सोना राम नेताम ने बताया कि संघ में 240 सदस्य है। उनसे हर माह काम करा रहे हैं और कमीशन के रूप में सालभर में सिर्फ 7200 रुपये दे रहे हैं। जबकि वे धूप में खड़े होकर तेंदूपत्ता खरीदते हैं। साथ ही वनोपज हर्रा, बेहड़ा, इमली आदि की भी खरीदी करते हैं। मृत्यु बीमा के लिए दावा, प्रतिभावान बच्चों का छात्रवृत्ति फार्म भरना, सर्वे आदि शासन-प्रशासन के कार्यों की जिम्मेदारी से करते हैं। उनकी मांगों को शासन तत्काल पूरा करें। कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचने वालों में सरजू राम साहू, रिखी राम नेताम, भुवन लाल, पुष्कर सोरी, भागवत प्रसाद मानिकपुरी, मुकेश निषाद सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। तहसीलदार सूरज बंछोर ने इन लोगों की मांगों को शासन तक भेजने का आश्वासन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।