कोण्डागांव: जिला स्तरीय योगा ओलम्पियाड प्रतियोगिता आयोजित
कोण्डागांव 25 मई (हि.स.)। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव द्वारा आयोजित जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड चयन प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 25 मई को विकासनगर स्थित इंडोर स्टेडियम कोण्डागांव में किया गया।
यह चयन प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक के मार्गदर्शन में जिला सहायक क्रीडा अधिकारी सुधराम मरकाम के नेतृत्व में संभाग स्तरीय योगा ओलंपियाड संभाग बस्तर - जगदलपुर के लिए 08 बालक एवं 04 बालिका का चयन किया गया। इस चयन प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागी विभिन्न विद्यालयों से भाग लिया। इस अवसर पर चयन प्रतियोगिता डीएमसी महेंद्र पाण्डे, जिला साक्षरता मिशन समन्वयक वेणुगोपाल राव की उपस्थिति में प्रशिक्षत योग शिक्षकों द्वारा किया गया। संभाग स्तरीय योगा ओलंपियाड संभाग बस्तर - जगदलपुर का आयोजन 26 मई 2024 को किया जा रहा है। जिसमें चयनित प्रतिभागी संभाग स्तर पर जिला कोण्डागांव का प्रतिनिधित्व करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता/गायत्री
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।