लोकसभा चुनाव : मतदान दलों के प्रशिक्षण में पहुंचे कलेक्टर

लोकसभा चुनाव : मतदान दलों के प्रशिक्षण में पहुंचे कलेक्टर
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : मतदान दलों के प्रशिक्षण में पहुंचे कलेक्टर


बलौदाबाजार, 27 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत मतदान दलों का जिला स्तरीय द्वितीय प्रशिक्षण शनिवार 27 अप्रैल को 5 प्रशिक्षण केंद्रों में शुरू हुआ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के. एल. चौहान ने सभी प्रशिक्षण केंद्रों में पहुंच कर प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में मतदान दलों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए ईवीएम एवं मतदान प्रक्रिया की बारीकियों को प्रशिक्षण में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण में ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट,मॉकपोल, सीलिंग प्रोसेस आदि की बारीकियों को बताने के साथ ही सावधानियों की जानकारी देने कहा। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे मतदान अधिकारियों से कई प्रश्न भी पूछे और शंका समाधान भी किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान प्रक्रिया, नियमों या ईवीएम मशीन से सम्बंधित किसी प्रकार की शंका हो तो मास्टर ट्रेनर को बताकर शंका समाधान जरूर कर लें। किसी भी प्रकार की दुविधा नही होनी चाहिए।

बताया गया कि 27 एवं 28 अप्रैल को मतदान दलों का जिला स्तरीय द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए 5 केंद्र बनाए गए है। पहले दिन प्रशिक्षण में 3072 पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी शामिल हुए। इनमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलौदाबाजार में 320, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम पण्डित चक्रपाणी शुक्ल विद्यालय बलौदाबाजार में 592, सैकरेड हार्ट हाई स्कूल बलौदाबाजार में 800,वर्धमान विद्यापीठ बलौदाबाजार में 528 एवं अम्बुजा विद्यापीठ में 832 पीठासीन एवं मतदान अधिकारी शामिल हैं। 28 अप्रैल को इन्ही प्रशिक्षण केंद्रों में लगभग 2478 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रकार दो दिन में लगभग 5550 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके पूर्व कलेक्टर ने नवीन मंडी परिसर में ईवीएम स्ट्रांग रूम एवं मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति की तैयारियों का जायजा लिया।इस दौरान सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर सीमा ठाकुर, एसडीएम अमित गुप्ता, बीआर ध्रुव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.आर. दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद/केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story