धमतरी : जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 12 जुलाई से
धमतरी, 28 जून (हि. स.)। आमजनों की मांग, समस्या और शिकायतों के निराकरण के लिए 12 जुलाई से जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर नम्रता गांधी ने संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि वे जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के 15 दिन पहले विकासखण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन उसी स्थान पर करें, जहां जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित होना है। उक्त शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हुए इसकी जानकारी जिलास्तरीय शिविर में दी जाए। कलेक्टर गांधी ने यह भी निर्देशित किया है कि सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में उपस्थित रहेंगे, ताकि आमजनों की समस्या, शिकायत अथवा मांग का निराकरण तुरंत किया जा सके।
जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 12 जुलाई को नगरी के लिखमा, 30 जुलाई को मगरलोड के करेली बड़ी, आठ अगस्त को धमतरी के रांवा (तरसींवा) और 28 अगस्त को कुरूद के नारी में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 12 सितम्बर को धमतरी के मोंगरागहन, 26 सितम्बर को नगरी के तुमड़ीबहार, 16 अक्टूबर को कुरूद के सिर्री, 30 अक्टूबर को मगरलोड के मेघा, 13 नवम्बर को नगरी के बेलरगांव, 30 नवम्बर को कुरूद के रामपुर, 12 दिसम्बर को धमतरी के कण्डेल और 28 दिसम्बर को मगरलोड के बोरसी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोशन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।